-छात्र आंदोलन की कोख से निकले सीएम नीतीश कुमार निरंकुशता का परिचय दे रहे

क्कन्ञ्जहृन्(26 रूड्डह्म): सूबे की शैक्षणिक अराजकता के विरोध में घोषित कार्यक्रम के तहत प्रदर्शन और विधान मंडल का घेराव करने निकले विद्यार्थी परिषद् के हजारों स्टूडेंट्स पर पटना पुलिस ने बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया है। पुलिस की इस कार्रवाई में दर्जनों स्टूडेंट्स बुरी तरह से जख्मी हुए हैं। पीएमसीएच में घायल स्टूडेंट्स से मिलने के बाद एक्स डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ये कहा। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार निरंकुश हो गई है।

न दवा और न ही डॉक्टर

उन्होंने कहा कि पीएमसीएच में अफरा-तफरी और अव्यवस्था की स्थिति है। गंभीर रूप से घायल स्टूडेंट्स को न दवा मिल रही है और न ही डॉक्टर उपलब्ध हैं। सरकार घायल स्टूडेंट्स की समुचित इलाज की व्यवस्था करे और जल्द से जल्द गिरफ्तार स्टूडेंट्स को रिहा करे। कहा कि पुलिस द्वारा बेरहमी से किया गया लाठी चार्ज 1974 के कांग्रेसी शासनकाल के दौरान स्टूडेंट्स पर हुई निर्मम कार्रवाई की यादें ताजा करती है। छात्र आंदोलन की कोख से निकले सीएम नीतीश कुमार स्टूडेंट्स पर बर्बर कार्रवाई करवा कर सरकार की निरंकुशता का परिचय दे रहे हैं। नीतीश सरकार और पुलिस प्रदर्शनकारी स्टूडेंट्स और अपराधियों में फर्क नहीं करती है। प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स क्रिमिनल नहीं थे जो उनके साथ ऐसा सलूक किया गया।