-बिदुपुर पुलिस और पटना एसटीएफ की संयु1त कार्रवाई

HAZIPUR/PATNA: बिदुपुर पुलिस ने पटना एसटीएफ के सहयोग से चर्चित रिटायर्ड टीचर सहदेव राय मर्डर केस में दो अपराधियों को हथियार समेत अरेस्ट किया। साथ ही एक अपराधी की मां को भी अरेस्ट किया गया है। सभी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने अपराधियों के पास से हत्या में यूज हथियार और बाइक भी ज?त कर ली है। शनिवार को मीडिया से बात करते हुए एसपी राकेश कुमार ने बताया कि पटना एसटीएफ से घटना को अंजाम दिए जाने की सूचना मिली थी जिस पर कार्रवाई की गई। बिदुपुर थाने की टीम थानाध्यक्ष रीतेश मंडल के नेतृत्व में बनाई गई जिसमें पुलिस अवर निरीक्षक पानेश्वर पासवान, भोला सिंह, सहायक अवर निरीक्षक विजय पासवान समेत सशस्त्र बलों को शामिल किया गया। टीम को पटना एसटीफ के साथ मिलकर छापेमारी का निर्देश दिया गया। दाउदनगर मटखनमा मुख्य सड़क पर सघन वाहन चे¨कग अभियान चलाया। इस दौरान दो लोगों को संदेह पर पकड़ा गया।

पूर्व एमएलसी पुत्र है अविनाश

दोनों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, एक खोखा, दो मिसफायर कारतूस, सात ¨जदा कारतूस, दो बाइक, तीन मोबाइल बरामद की। पूछताछ में एक की पहचान बिदुपुर थाना के पानापुर कयाम निवासी जवाहर पासवान के पुत्र सतीश कुमार और दूसरे की पहचान पटना के कंकड़बाग चांदमारी मोहल्ला तथा वर्तमान में बिदुपुर के बिहवारपुर निवासी पूर्व एमएलसी स्व। ललन श्रीवास्तव के पुत्र अविनाश श्रीवास्तव के रूप में की गई। अविनाश और उसके दोस्त धर्मेन्द्र ने ही शिक्षक सहदेव राय को गोली मारी थी जबकि सतीश बाइक चला रहा था। धर्मेन्द्र अभी फरार है। वह ही इस हत्याकांड का मास्टर माइंड है तथा उसकी शिक्षक से किसी बात को लेकर पुरानी दुश्मनी चल रही है। गिरफ्तार दोनों अपरधियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस दोनों को जल्द ही रिमांड पर लेगी। एसपी ने बताया कि अविनाश पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा जा रहा है।