-टेक्निकल ट्रेड व क्लर्क श्रेणी के लिए मुजफ्फरपुर, बेतिया, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर और दरभंगा के कैंडिडेट्स हुए शामिल

- 3157 कैंडिडेट्स दूसरे दिन शामिल हुए सेना भर्ती रैली में, 1822 रहे अबसेंट

- बिहार-झारखंड सेना भर्ती के डीडीजी ब्रिगेडियर, एआरओ निदेशक व अन्य सैन्य अधिकारी पल-पल की गतिविधि पर रखे थे नजर

MUZAFFARPUR: सेना में जाकर देश सेवा का जज्बा लिए 3157 कैंडिडेट्स ने फ्राइडे को मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में 1600 मीटर की दौड़ लगाई। इसमें 365 कैंडिडेट्स सफल हुए। सेना की अधिसूचना के अनुसार सोल्जर टेक्निकल ट्रेड और क्लर्क श्रेणी में मधुबनी व मोतिहारी को छोड़कर अन्य सभी जिले (मुजफ्फरपुर, बेतिया, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर व दरभंगा) के करीब 4979 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें 1822 कैंडिडेट्स अबसेंट रहे। सैटरडे को भी करीब 6 हजार कैडिडेट्स टेक्निकल ट्रेड के लिए शामिल होंगे।

31 से मेडिकल जांच

बिहार-झारखंड सेना भर्ती के डीडीजी ब्रिगेडियर एचएस जग्गी, एआरओ निदेशक कर्नल बॉबी जसरोटिया (सेना मेडल) और अन्य सैन्य अधिकारी मौजूद रहे। पास हुए कैंडिडेट्स की 31 जनवरी से मेडिकल जांच की जाएगी। डीपीआरओ कमल सिंह ने बताया कि सोल्जर क्लर्क/एसकेटी और टेक्निकल श्रेणी के लिए दूसरे दिन भी बहाली प्रक्रिया हुई। इसमें दो-दो सौ का बैच बनाकर ट्रैक पर दौड़ाया गया। पहले रफ हाइट व एडमिट कार्ड की जांच हुई।