-अधिवक्ता संघों, वकीलों एवं न्यायाधीशों की ओर से दी गई विदाई

PATNA: पटना हाईकोर्ट का वैभवशाली इतिहास रहा है। यहां एक से बढ़ कर एक ज्यूरिस्ट हुए। पटना हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनना गौरव की बात है। यहां के वकील जज सब अच्छे हैं। यह बात पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एपी शाही ने कही। दरअसल, पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एपी शाही को तीनों अधिवक्ता संघों, सरकारी वकीलों एवं न्यायाधीशों की ओर से गुरुवार को विदाई दी गई, इसी अवसर पर वे बोल रहे थे। शाही पटना हाईकोर्ट के 22वें मुख्य न्यायाधीश हैं, जिनका पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश में एक साल का कार्यकाल रहा। उनका स्थानांतरण मद्रास हाईकोर्ट हुआ है। 11 नवंबर को नए मुख्य न्यायाधीश संजय करोल पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे।

बेंच और बार के बीच अच्छे संबंध किए स्थापित

आज मुख्य न्यायाधीश शाही का अंतिम कार्य दिवस था। इस मौके पर पटना हाईकोर्ट में विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश चन्द्र वर्मा ने कहा कि इतने कम दिनों में न्यायाधीश शाही ने बेंच और बार के बीच अच्छे संबंध स्थापित किए। लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार ठाकुर ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश शाही द्वारा जो भी आदेश पारित किये गए वे ऐतिहासिक रहे। वे फैसला करने में किसी भी पहलू की अनदेखी नहीं करते थे। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि पटना हाईकोर्ट को ऐसा मुख्य न्यायाधीश मिलना सौभाग्य की बात है। महाधिवक्ता ललित किशोर ने कहा कि उनकी छवि पटना हाईकोर्ट के वकीलों के मन में स्थायी रूप से कायम रहेगी। जजों की तरफ से वरीय न्यायाधीश दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश जजों के बीच इतने मित्रवत रहे कि कभी लगा ही नहीं मुख्य न्यायाधीश के साथ काम कर रहे हैं।