-29 को राजभवन मार्च की तैयारी में जुटे वाम दलों के किसान संगठन

PATNA: वामपंथी दलों के किसान संगठनों ने सैटरडे को पूरे राज्य में धिक्कार दिवस मनाया। अब 29 दिसंबर को राजभवन मार्च को सफल बनाने की तैयारी जारी है। इन संगठनों की ओर से नये कृषि कानूनों के खिलाफ राजभवन मार्च में पूरे प्रदेश से 10 हजार से ज्यादा किसानों की भागीदारी होने का दावा किया जा रहा है। इस संबंध में शनिवार को अखिल भारतीय किसान महासभा के महासचिव राजाराम सिंह, बिहार राज्य किसान सभा के महासचिव अशोक कुमार सिंह और अध्यक्ष ललन चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि राजभवन मार्च की तैयारी को लेकर अब तक विभिन्न जिलों में 2 हजार से अधिक किसान पंचायत का आयोजन किया गया है।

थाली बजाकर जताएंगे विरोध

नेताओं ने बताया कि किसानों के प्रति सरकार की संवेदनहीनता के खिलाफ शनिवार को पूरे राज्य में धिक्कार दिवस मनाया गया। संडे को पीएम नरेंद्र मोदी की 'मन की बात' कार्यक्रम के विरोध में किसानों द्वारा थाली पीट कर आक्रोश जताया जाएगा। 1 जनवरी को पूरे बिहार में किसान संविधान की प्रस्तावना का पाठ करेंगे और तीनों कृषि कानूनों को रद किए जाने और बिजली बिल 2020 की वापसी तक संघर्ष जारी रखने का संकल्प लेंगे।