- बच्चा गायब देख मौसी ने किया हंगामा, पिता पर लगाया बेचने का आरोप

KISHANGANJ: स्मैक की लत के लिए पिता ने सात महीने के मासूम को बेच दिया। यह सनसनीखेज मामला किशनगंज के टाउन थाना के खगड़ा मेल माठ में सामने आया है। मंडे की शाम बच्चे की मौसी के घर पहुंचने पर मामला उजागर हुआ। मौसी ने हंगामा शुरू कर दिया। भीड़ लग गई। लोगों के समक्ष मौसी ने बच्चे के पिता पर नशे के लिए उसे बेच देने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी। वहीं माता-पिता एक-दूसरे पर ही बच्चे को गायब करने का आरोप लगाते रहे। स्थानीय लोग बच्चे की तलाश में जुट गए हैं। स्थानीय लोगों की एक टीम सिलीगुड़ी भी गई है। देर शाम तक पीडि़त पक्ष के द्वारा मामले की शिकायत पुलिस या चाइल्ड लाइन में नहीं की गई थी।

बेटे को बेचने के लिए किया राजी

स्थानीय लोगों के अनुसार खगड़ा मेला माठ निवासी जलाल और उसकी पत्नी कचरा बीन कर अपना और अपने चार बच्चों का भरण-पोषण करते हैं। लोगों की मानें तो जलाल स्मैक का सेवन करता है, जिससे उसकी आर्थिक स्थिति काफी चरमरा गई है। इस बीच माछमारा निवासी एक युवक उसके घर आने-जाने लगा। युवक ने जलाल को मोटी रकम दिलाने का झांसा देकर सात महीने के बेटे को बेचने के लिए राजी कर लिया। बच्चे को ले जाने के लिए रविवार की शाम युवक एक महिला के साथ पहुंचा। आस-पड़ोस के लोगों को इसकी भनक लगते ही विरोध शुरू हो गया। उस वक्त मामला शांत हो गया। लेकिन, मंडे की अलसुबह दोनों बच्चे को लेकर फरार हो गए। शाम में जब बच्चे की मौसी उसके घर पहुंची तो उसे न देख खोजबीन करने लगी। तब यह राज खुला।

मामले की शिकायत नहीं की गई है। शिकायत मिलने पर जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

-अनवर जावेद अंसारी, एसडीपीओ