पटना (ब्यूरो)। बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को फौकानिया एवं मौलवी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। फौकानिया की परीक्षा में 95.61 प्रतिशत एवं मौलवी की परीक्षा में 98.42 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं। फौकानिया एवं मौलवी का रिजल्ट जारी करते हुए मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि फौकानिया की परीक्षा में 55537 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें छात्रों की संख्या 19458 एवं छात्राओं की संख्या 36079 है। परीक्षा में कुल 52730 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है। फौकानिया की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से 9731 परीक्षाथीं सफल रहे हैं। द्वितीय श्रेणी से 42483 है। 515 तृतीय श्रेणी लाए हैैं। फौकानिया की परीक्षा में 45 परीक्षार्थी गैर मुस्लिम हैं।

मौलवी की परीक्षा में 37389 सफल
बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी मौलवी के रिजल्ट में 37389 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है। मौलवी की परीक्षा में 38750 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें 13063 छात्र 25687 छात्राएं हैं। मौलवी की परीक्षा में 9516 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से सफलता हासिल की है। 27370 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी और तृतीय श्रेणी से 503 पास हुए हैैं। मौलवी की परीक्षा में 42 परीक्षार्थी गैर मुस्लिम हैं। इस संबंध में मदरसा बोर्ड के सचिव मो.सईद अंसारी ने बताया कि मौलवी एवं फौकानिया का रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।