-मोबाइल पॉल्यूशन वैन से ऑन स्पॉट हो रही वाहन प्रदूषण जांच

PATNA: पटना में दूसरे दिन परिवहन विभाग द्वारा छह जगहों पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। शहर में चल रहे वाहन प्रदूषण जांच अभियान का जायजा परिवहन सचिव संजय अग्रवाल और राज्य परिवहन आयुक्त सीमा त्रिपाठी ने स्पॉट पर जाकर लिया। अभियान के दौरान मोबाइल पॉल्यूशन वैन से ऑन स्पॉट वाहनों की प्रदूषण जांच की गई और जांच में फेल पाए गए वाहनों पर हाथों-हाथ कार्रवाई की गई।

दूसरे दिन 342 वाहनों की हुई जांच

परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि सुबह से लेकर देर शाम तक चले अभियान में 342 वाहनों की जांच की गई, जिसमें 60 वाहनों से जुर्माना वसूला गया और प्रदूषण फैलाते 52 वाहनों को ज?त करने की कार्रवाई की गई।

विशेष जांच अभियान में मुख्य रूप से ऑटो, पिकअप वैन, सिटी बस और जुगाड़ वाहनों के प्रदूषण की जांच की गई। जांच टीम द्वारा आयकर गोलंबर, बिहार म्यूजियम बेली रोड, जीरो माईल में दो जगह, धनुकी मोड़ पर दो जगह पर वाहनों की जांच की गई। हर जांच टीम के साथ मोबाइल पॉल्यूशन वैन की व्यवस्था की गई है। टीम में एमवीआइ, ईएसआइ और रोड सेफ्टी की टीम शामिल है।