पटना (ब्यूरो)।बिहार मे मेडिकल जगत में गुरुवार का दिन ऐतिहासिक हो गया है। पटना के आईजीआईएमएस में पहली बार टेस्ट ट्यूब बेबी का जन्म हुआ है। यह बिहार के किसी भी सरकारी संस्थान में टेस्ट ट्यूब के माध्यम से बच्चे के जन्म की पहली घटना है। बच्चे की मां का नाम अनीता कुमारी और पिता का नाम मिथलेश कुमार है। दोनो बिहार के सहरसा जिले के रहने वाले हैं। दोनों की शादी के 14 साल बाद भी बच्चा नहीं हो रहा था। यहां तक कि दोनों ने अपना इलाज एम्स, दिल्ली में पांच साल तक कराया। लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद दोनों ने न्यूजपेपर में आईजीआईएमस में टेस्ट ट्यूब से बेबी की सुविधा के बारे में पढ़ा और यहां अपना इलाज शुरू किया।

15 अगस्त को गर्भ ठहरा
इस बारे में जानकारी देते हुए मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने कहा कि इन दोनों की नि: संतानता का इलाज कराने दोनों 2020 में ही आए थे। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इलाज रूका रहा। इसके बाद 2021 में इलाज शुरू किया गया। इस दौरान, 15 अगस्त, 2021 को अनीता को गर्भ ठहर गया। इसके बाद 24 मार्च, 2022 को शाम चार बजे बच्चे का जन्म हुआ। इस सफलता के लिए आईजीआईएमएस के कार्यकारी डायरेक्टर डॉ विभूति प्रसन्न सिन्हा, प्रिंसिपल डॉ रणजीत गुहा और मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने डॉक्टरों की टीम को बधाई दी है।

टीम में शामिल डॉक्टर
टेस्ट ट्यूब बेबी के सफलतापूर्वक बच्चे के जन्म के पीछे आईजीआईएमएस की टीम का महत्वपूर्ण योगदान है। इसमें डॉ कल्पना सिंह, डॉ होमा निशत, डॉ भावना तिवारी, साइंटिस्ट संगीता एवं अन्य पैरामेडिकल स्टाफ शामिल रहे।