पटना (ब्यूरो)। राजधानी में जल्द ही दो अहम म्यूजियम को एक टनल के माध्यम से जोड़ा जाएगा। करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे इस टनल को विभिन्न कलाकृतियों से सजाया जाएगा ताकि लोगों को यह अहसास भी न हो कि वो एक टनल के माध्यम से एक से दूसरे म्यूजियम में जा रहे हैं। देश का संभवत: यह पहला ऐसा टनल होगा, जिससे दो अहम म्यूजियम को जोड़ा जाएगा। टनल बनाने को लेकर नगर विकास व आवास विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है।

डीएमआरसी के एक्सपर्ट की देखरेख
नगर विकास व आवास विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार के अनुसार इस टनल को पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा बनाया जाने की संभावना है तथा यह दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एक्सपर्ट की देखरेख में बनेगा। इसे बनाने का कार्य अगले जनवरी माह में शुरू होने की संभावना है। लागत व टनल बनाने की समयावधि डीपीआर के वक्त तय की जाएगी।

म्यूजियम जैसा होगा टनल
विभागीय अधिकारियों के अनुसार इस टनल को इस तरीके से बनाया जाएगा ताकि इससे गुजरने के दौरान लोगों को बिलकुल भी यह एहसास नहीं होगा कि वह टनल के माध्यम से गुजर रहे हैं। टनल भी म्यूजियम जैसा होगा। इसमें विभिन्न तरह की कलाकृतियां व पेंटिंग्स होंगी, जो लोगों को आकर्षित करेंगी। टनल पूरी तरह से वातानुकूलित होगा। ऑक्सीजन की मुकम्मल व्यवस्था होगी तथा लाइट की उचित व्यवस्था होगी। ज्ञात हो कि सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को बिहार व पटना म्यूजियम का दौरा किया था। उन्होंने मौके पर उपस्थित वरीय अधिकारियों से कई मामलों में अहम जानकारी ली थी साथ ही कई अहम दिशा-निर्देश भी दिए थे।