-स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से बातचीत के बाद प्रिंसिपल ने दी जानकारी

क्कन्ञ्जहृन्: नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में व्याप्त कमियों एवं विकास योजनाओं की सूची के साथ बुधवार को प्रिंसिपल डॉ। सीताराम प्रसाद और अधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से मिले। अधिकारियों के साथ हुई अहम बैठक में 500 बेड का पीजी हॉस्टल बनाए जाने को लेकर बातचीत हुई। कॉलेज में एमबीबीएस की सीटें 100 से बढ़ा कर 150 करने को लेकर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के अनुसार तैयारी पर भी बात हुई।

कई स्तर पर तैयारियां शुरू

प्रिंसिपल डॉ। सीताराम प्रसाद ने बताया कि कॉलेज में पठन-पाठन से जुड़े संसाधनों का विकास किया जाएगा। 150 सीटों की मान्यता पाने के लिए कई स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। अधीक्षक डॉ। गोपाल कृष्ण ने बताया कि इमरजेंसी का विस्तार का इसे 100 सीट का बनाने एवं उसके अनुसार संसाधन एवं सुविधा मुहैया कराने का प्रयास जारी है। शिशु गहन चिकित्सा इकाई की व्यवस्था को भी समृद्ध किया जाएगा। यहां भी बेड संख्या बढ़ा कर दोगुनी की जाएगी। अधीक्षक ने बताया कि निश्चेतना विभाग में डॉक्टरों की कमी के कारण कई विभागों में ऑपरेशन पर असर पड़ रहा है। मरीजों को ऑपरेशन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में डॉक्टरों के रिक्त पदों को भरे जाने पर भी बातचीत हुई।