चुनाव में हार का बदला लेने के लिए रची गई थी साजिश

PATNA:

खगौल में वार्ड पार्षद दीपक पासवान की हत्या के लिए पांच लाख की सुपारी दी गई थी। इस मामले में गिरफ्तार एक अपराधी से पूछताछ के बाद यह खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि वार्ड पार्षद दीपक पासवान को गोली मारने के आरोप में दीपक उर्फ टेनी को गिरफ्तार किया गया है। वह सुपारी लेकर हत्या की वारदात करता है। पुलिस ने बताया कि तीन अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि बीते आठ जुलाई को खगौल थानाक्षेत्र के चाणक्यपुरी में अपराधियों ने वार्ड पार्षद सह बीजेपी नेता को गोली मारकर बुरी तरह घायल कर दिया था।

एक लाख मिला था एडवांस

गिरफ्तार अपराधी दीपक ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वार्ड पार्षद दीपक पासवान को मारने के लिए खगौल नगर परिषद की पूर्व उपाध्यक्ष सुजाता देवी के बेटे सौरभ ने पांच लाख की सुपारी दी थी। एडवांस के तौर पर एक लाख रुपए मिला था। चार लाख रुपए हत्या के बाद देने की बात तय हुई थी। पुलिस का कहना है कि नगर परिषद के चुनाव में अपनी मां की हार का बदला लेने के लिए सौरभ ने दीपक को मारने की सुपारी दी थी।