-चौथे दिन 24 कैंडिडेट्स ने किया नॉमिनेशन, सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम उड़ी धज्जियां

-पांच अक्टूबर पर्चा दाखिल करने की अंतिम तिथि

PATNA: विधान परिषद चुनाव के लिए पर्चा भरने के चौथे दिन गुरुवार को कुल 24 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया। इसमें सर्वाधिक पांच-पांच नामांकन पटना और दरभंगा स्नातक सीट पर किए गए। हालांकि इस दौरान पटना समेत कई जगहों पर समर्थकों ने सोशल डिस्टिेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई। बताया गया कि तिरहुत स्नातक सीट पर एक व कोसी स्नातक से दो ने पर्चा भरा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से बताया गया कि शिक्षक सीट पर पटना में एक, दरभंगा में दो, तिरहुत व सारण में 4-4 कैंडिडेट्स ने नामांकन किया। जदयू से पटना स्नातक सीट पर सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने पर्चा भरा। राजद से पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी व निर्दलीय के रूप में जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार के पुत्र ऋतुराज ने पर्चा भरा।

दरभंगा से रजनीकांत पाठक ने भरा पर्चा

क्चश्वद्दस्न्क्त्रन्ढ्ढ: विधान परिषद चुनाव को लेकर गुरुवार को दरभंगा स्नातक क्षेत्र से सोशल वर्कर रजनीकांत पाठक, सर्वेश कुमार और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से डॉ। सुरेश प्रसाद राय ने दरभंगा में नामांकन किया। नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए रजनीकांत पाठक ने कहा कि मिथिला के लिए संघर्ष जारी रहेगी। रामधारी सिंह दिनकर यूनिवर्सिटी की स्थापना, मिथिला मखाना टैग और छोटे उद्योग की मांग जारी रहेगी। सोशल वर्कर रजनीकांत पाठक ने दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से गुरुवार को दरभंगा उपायुक्त कार्यालय में नामांकन किया। इसके लिए रजनीकांत पाठक बेगूसराय के बखरी स्थित अपने पैतृक आवास से कुलदेवता की पूजा-अर्चना के बाद सपोटर्स के साथ दरभंगा पहुंचे। उन्होंने मिथिला की पारंपरिक पोशाक धोती, कुर्ता और पाग पहन कर नामांकन किया। सोशल वर्कर रजनीकांत पाठक को मिथिला स्टूडेंट यूनियन समेत अन्य सामाजिक संगठनों का खुलकर सपोर्ट मिला है।