क्कन्ञ्जहृन्: सड़क सुरक्षा (रोड सेफ्टी) को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पिछले दिनों हुई बैठक के बाद पथ निर्माण विभाग ने व्यस्त सड़कों पर फुट ओवरब्रिज और अंडरपास के निर्माण को ले सर्वे का काम आरंभ कराया है। मुजफ्फरपुर रोड हादसे के बाद रोड सेफ्टी पर हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने यह निर्देश दिया था कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिहाज से व्यस्त सड़कों पर जरूरत के हिसाब से फुट ओवरब्रिज और अंडरपास के निर्माण के बारे में सोचा जाए।

पथ निर्माण विभाग से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने सभी डिवीजनों को यह निर्देश दिया है कि अगले पंद्रह दिनों के भीतर इस सर्वे के कार्य को पूरा किया जाए कि कौन-कौन सी जगहों पर सड़क सुरक्षा के लिहाज से फुट ओवर ब्रिज के निर्माण की जरूरत है। कोई जगह अगर सड़क सुरक्षा के लिहाज से अंडर पास बनाए जाने की आवश्यकता है तो इसे भी तुरंत बताया जाए। सर्वे के आधार पर फुट ओवर ब्रिज के निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।