-पटना डीएम कुमार रवि ने बीडीओ के साथ की बैठक

-आरओ ने क्षेत्र भ्रमण कर बूथ की व्यवस्था और गोला निर्माण कार्य का लिया जायजा

-बूथ पर सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कराने के लिए पंक्ति में गोला बनाने की प्रक्रिया जारी

PATNA: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम पटना कुमार रवि ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के सफल संचालन सुनिश्चित कराने के लिए फ‌र्स्ट फेज के 5 विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संक्रमण के इस दौर में निर्वाचन आयोग द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन संबंधी दिए गए निर्देशों का अनुपालन जरूरी है। इसके लिए संबंधित निर्वाची पदाधिकारी को कार्य योजना के तहत चेक लिस्ट तैयार करने और बिंदुवार तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

कार्य में स्पीड लाने का निर्देश

बूथ पर सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कराने के लिए पंक्ति में गोले का निर्माण कराया जा रहा और अन्य जरूरी व्यवस्था की जा रही है। पटना डीएम ने संबंधित निर्वाची पदाधिकारी से चेक लिस्ट के अनुसार बिंदुवार तैयारी की पूछताछ भी की और कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। डीएम ने बूथों पर शौचालय, पेयजल और विद्युत रैंप आदि की स्थिति सुदृढ़ कर रिपोर्ट मांगी है। साथ ही डीएम ने बूथों पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की और संबंधित अधिकारियों को कार्य योजना तैयार कर कíमयों की टीम क्षेत्रवार प्रतिनियुक्त करने तथा चेक लिस्ट के अनुरूप सैनिटाइजेशन का कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया। बैठक में मोकामा, बाढ़, मसौढ़ी, पालीगंज, विक्रम के निर्वाची पदाधिकारी, संबंधित बीडीओ समेत अन्य अफसर मौजूद थे।