तो हर शॉट आप खेल सकोगे

उन्होंने क्रिकेटर्स को बेसिक मजबूत करने की सलाह दी। साथ ही कहा कि यदि बेसिक मजबूत होगा तो हर शॉट आप खेल सकोगे। जब भी खेलो गोल सेट करो उसे अचीव करो। बैट्समैन हो तो सोच कर आओ कि आउट नहीं होना है। उसके बाद सोचो कि हर बॉल पर सिंगल लेना है। इसी तरह गेम इंप्रूव होगा। एक समय आएगा जब हर बॉल को आप बाउंड्री के पार भेजने में कैपेबल होगे।

माइंड को क्लियर रखो

क्रिकेटर्स का सवाल था कि प्रैक्टिस में तो अच्छा खेलता हूं पर मैच में फिस्स हो जाता हूं। इस पर दास ने कहा कि माइंड को क्लियर रखो। बॉलर के साथ बॉल को रीड करो। ये मत सोचो कि बॉल कैसा आएगा? जैसा भी बॉल आएगा उसपर रिएक्शन खुद ही होगा। साथ ही कहा कि क्रिकेट के लिए स्टैमिना बहुत जरूरी है। थक कर रुक मत जाओ। कोच जितने भी राउंड लगाने को कहे उतना जरूर लगाओ। इस मौके पर इंडियन यूथ टीम के फॉर्मर कैप्टन अमिकर दयाल, दिलीप कुमार आदि उपस्थित थे।