कई एरियाज में वाटर लॉगिंग

देर शाम से हो रही बारिश ने कई एरियाज में वाटर लॉगिंग की स्थिति पैदा कर दी है। सैदपुर नाले की उड़ाही भी सतही तौर पर नहीं हो पाई है। इसके दोनों ओर बनने वाले रोड के लिए मैटेरियल्स के कारण नाले की स्थिति बिगड़ी है। हालांकि काम रुक गया है। दास ब्रदर्स नाला, नीम की भ_ी, प्यारा भटियारा का नाला आदि भी सिकुड़ सा गया है और सफाई सतही तौर पर नहीं हो पाई है।

नाला उड़ाही की खुली पोल

पटना नगर निगम के मेयर व डिप्टी मेयर दोनों सिटी के रहने वाले हैं, बावजूद इसके पहली ही बारिश में नाला उड़ाही की पोल खुल गई। लोग सोच रहे हैं कि इनके रहते जब सिटी की यह हालत है, तो पूरे निगम एरिया का हाल कैसा होगा। सिटी के गुरु गोविंद पथ, दीरा पर, मंगल तालाब के चारों गेट के पास, स्लम एरिया, बाड़े की गली, दुंदी बाजार, जंगली प्रसाद लेन, थोक किराना मंडी मारुफगंज, हल्दी पट्टी, दलहट्टा, मीरजवान की छावनी, मोगलपुरा, दोरुखी, लाला टोली, दादरमंडी, नीम की भ_ी, वाचस्पतिनगर, दरगाह रोड समेत कुम्हरार के साउथ आईओसी कॉलोनी, संदलपुर से लगा एरिया, आदिवासी कॉलोनी आदि में पानी लग गया है।