न्क्त्रन्हृद्दन्क्चन्ष्ठ/क्कन्ञ्जहृन्: औरंगाबाद के ओबरा थाना के पुनपुन दोमुहान घाट पर रविवार को वज्रपात से चार ग्रामीणों की मौत हो गई। हादसे में करीब 25 ग्रामीण घायल हो गए। मृतकों में ओबरा थाना के कारा टोले दुबे बिगहा निवासी उपेंद्र सिंह (50), ओबरा के कुरायपुर गांव निवासी दशरथ चौधरी (40), कारा के पंकज कुमार (25) व जम्होर थाना के कझवां गांव निवासी विष्णुपत साव (55) शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में हो रहा है। घटना की सूचना पर ओबरा विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा, जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल, एसपी डॉ। सत्यप्रकाश, एसडीओ प्रदीप कुमार, एसडीपीओ अनूप कुमार व दाउदनगर एसडीपीओ राजकुमार तिवारी सदर अस्पताल पहुंचे।

यज्ञशाला में जमा थे सभी

डीएम एवं एसपी ने घायलों को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का आदेश चिकित्सकों को दिया। डीएम ने बताया कि सभी मृतकों के आश्रितों को आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपये मुआवजा दिया गया है। घायलों का इलाज कराया जा रहा है। बताया जाता है कि मृतक व घायल सभी ग्रामीण कारा पैक्स अध्यक्ष रमेश दुबे की मौत के बाद दाह संस्कार के लिए पुनपुन नदी के दोमुहान घाट पर गए थे। शव जलाने के दौरान सभी एक पुरानी यज्ञशाला में एकत्रित थे कि बारिश के साथ वज्रपात हो गया। इसकी चपेट में आने से चार ग्रामीणों की मौत हो गई। करीब 25 ग्रामीण घायल हो गए।