पटना (ब्यूरो)। पूर्वी चंपारण जिला में पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सटहां नौवाडीह बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक से लूट के मामले में मास्टरमाइंड सहित अब तक चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। दो बदमाश लूट के तत्काल बाद ही गिरफ्तार कर लिए गए थे, जबकि दो अन्य को बेतिया पुलिस के सहयोग से गुरुवार की रात गिरफ्तार किया गया।

कैश और पिस्टल बरामद

पुलिस अधीक्षक डा। कुमार आशीष ने शु्क्रवार को बताया कि मास्टरमाइंड पश्चिम चंपारण जिला में मझौलिया थाना क्षेत्र के बखरिया गांव निवासी अजीत प्रसाद के साथ अमित कुमार, नीतीश जायसवाल व छोटन पासवान ने लूट की। उनके पास से बैंक से लूटे गए 13 लाख 20 हजार 770 रुपये नकद, एक पिस्तौल, एक देसी कट्टा, छह कारतूस, दो चाकू व दो बाइक (एक अपाची व एक सीडी 100) जब्त की गई है। वहीं एक बदमाश फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार चारों बदमाशों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाया जाएगा।

दो बैंक लूट में शामिल थे चारों बदमाश

पश्चिम चंपारण के बेतिया और लौरिया में जुलाई महीने में हुई बैंक लूट की दोनों घटनाओं में ये चारों बदमाश शामिल थे। एसपी ने बताया कि बेतिया नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बस पड़ाव स्थित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से 2 जुलाई 2022 को 3.76 लाख की लूट और 16 जुलाई को लौरिया के बैक आफ बड़ौदा से 14 लाख 30 हजार 300 की लूट घटना को भी इन चारों बदमाशों ने ही अंजाम दिया था। पूछताछ के दौरान इन बदमाशों ने दोनों घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। बदमाशों ने बताया कि बैंक लूट की राशि से ही इनमें से एक बदमाश ने अपाची बाइक भी खरीदी थी।