PATNA :

दीदारगंज थाना पुलिस ने एक देसी पिस्टल, तीन गोली, लूट की दो बाइक व तीन मोबाइल के साथ एनएच के लुटेरों को लूटपाट की योजना बनाते गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ जारी है।

दीदारगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली कि महुली गांव में एनएच पर लूटपाट के लिए अपराधी एकत्रित हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने बताए गए स्थल के समीप घेराबंदी कर चार लुटेरों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों में कछुआरा का विकास उर्फ अंकित, बेगमपुर का नीतिश कुमार तथा सन्नी व तेरसिया दियारा का शंभू राय है। गिरफ्तार लुटेरों के पास से पुलिस ने देसी पिस्टल, तीन कारतूस, लूट की दो बाइक व तीन मोबाइल जब्त किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों ने 17 सितंबर को मालसलामी निवासी एक बीएसएफ जवान को एनएच पर पिस्तौल सटा मोबाइल तथा बाइक लूटा था। पुलिस ने बीएसएफ जवान से लूटी बाइक व मोबाइल भी गिरफ्तार युवकों के पास से बरामद किया। पुलिस ने बताया कि पूर्व में भी गिरफ्तार अपराधी लूटपाट के मामले में जेल जा चुके है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद अन्य लूटकांड के भी उद्भेदन होने की संभावना है।