-घटना के 36 घंटे बाद बुधवार को काफी मशक्कत के बाद स्थानीय गोतोखोरों ने चारों शव किया बरामद

ROHTASH: सोन बराज में नहाते समय वीडियो बनाने और सेल्फी लेने के चक्कर में चार युवक डूब गए। घटना के 36 घंटे बाद बुधवार को काफी मशक्कत के बाद स्थानीय गोतोखोरों ने चारों शव बरामद कर लिया। मृतकों की पहचान कोआथ के दर्जी मोहल्ला निवासी सलीम कुरेशी के 15 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शाहनवाज इद्रिसी, अब्बास इद्रीसी के 17 वर्षीय पुत्र ओसामा इद्रिसी, आफताब आलम के 16 वर्षीय पुत्र ¨प्रस उर्फ राजा बाबू और इरशाद इद्रिसी के 20 वर्षीय पुत्र नाजिर हुसैन के रूप में हुई है। पोस्टमार्टम के बाद जैसे चारों शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। ज्ञात हो कि चारों दोस्त मंगलवार को चंदन शहीद उर्स मेला घूमने सासाराम गए थे। इसी बीच इंद्रपुरी सोन बराज जाने का प्लान कर वे वहां पहुंच गए।

मना करने के बाद भी नहाने लगे

घटना के प्रत्यक्षदर्शी और जल संसाधन विभाग के कर्मी ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को बताया कि चारों लोग सोन नदी में स्नान करने के लिए बराज में उतरे। चारों को मना भी किया गया, लेकिन वे नहीं माने और बराज से थोड़ा हटकर स्नान करने लगे। स्नान के दौरान वे वीडियो बनाने के साथ सेल्फी भी ले रहे थे। सेल्फी लेते हुए सभी वैसे जगह पहुंच गए जहां चारों ओर से पांच फीट चौड़ा और पांच फीट लंबा पत्थर है। उसके बीच करीब 40 फीट गड्ढे में पानी भरा रहता है। सभी किशोर उसी गड्ढे में चले गए। तैरने की जानकारी नहीं होने से कोई निकल नहीं सके और सभी डूब गए।