-सहरसा से अमृतसर के बीच जनसेवा से रद होने से लोगों को परेशानी। SAHARSA/PATNA: रेल प्रशासन ने एहतियात के तौर पर कुहासा के कारण सहरसा से अमृतसर के बीच चलनेवाली जनसेवा एक्सप्रेस के परिचालन पर डेढ़ माह के लिए रोक लगा दी है। सहरसा से अमृतसर के बीच चल रही क्भ्ख्09 जनसेवा एक्सप्रेस फ् दिसंबर ख्0क्7 से लेकर क्फ् फरवरी ख्0क्8 तक रद रहेगी। अमृतसर से सहरसा के बीच चल रही क्भ्ख्क्0 जनसेवा एक्सप्रेस आठ दिसंबर ख्0क्7 से लेकर क्8 फरवरी ख्0क्8 तक रद रहेगी। सहरसा से अमृतसर के बीच चलनेवाली जनसेवा कोसी क्षेत्र की महत्वपूर्ण ट्रेन है। इस ट्रेन के रद होने से कोसीवासियों को काफी परेशानी उठानी पड़ेगी। जनसेवा एक्स एक से रहेगी रद पूर्व मध्य रेल के सहरसा से बरौनी के बीच चल रही क्भ्ख्7भ् जनसेवा एक्सप्रेस एक दिसंबर ख्0क्7 से लेकर क्फ् फरवरी ख्0क्8 तक रद रहेगी। वहीं क्भ्ख्7म् बरौनी-सहरसा एक्सप्रेस दो दिसंबर ख्0क्7 से लेकर क्ब् फरवरी ख्0क्8 तक रद रहेगी। रेलवे बोर्ड ने इन ट्रेनों के रद रहने की अधिसूचना जारी कर दी है। घटेगा सहरसा का राजस्व पूर्व मध्य रेल में सहरसा राजस्व के मामले में दूसरे स्थान पर है। दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह से ही जनसेवा ट्रेन को रद करने से राजस्व पर प्रतिकूल असर पडेगा। जनसेवा सहरसा के लिए कमाऊ ट्रेन है। प्रतिदिन भीड़ बढने पर ख्0 से ख्भ् लाख रुपए के टिकट सिर्फ जनसेवा से ही कटते हैं। इस ट्रेन के रद रहने से सहरसा स्टेशन का राजस्व प्रभावित होगा।