पटना ब्‍यूरो। सर्वे सन्तु निरामया की भावना के साथ आगामी विश्व स्वास्थ्य दिवस को ध्यान में रखते हुए तीन दिवसीय नि:शुल्क सवास्थ्य शिविर का शुभारंभ र्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज ज्ञानसरोवर विद्यापीठ में हुआ। संस्थान के चेयरमैन सन्नी आनंद के तत्वाधान में कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ महेश सिंह भंडारी ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया। इस शिविर का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ पहुंचाना है। संस्थान के डॉक्टरों ने शुगर, बीपी, वजन की जांच एवं ऑक्सीजन सेचुरेशन जांच सहित अन्य रोगों के मरीजों का चेकअप किया। इसके अलावा हड्डी एवं मांसपेशी की बीमारी, गर्दन दर्द, कमर दर्द, साइटिका, लकवा, घुटना दर्द, हड्डियों का टेढ़ापन, मांसपेशियों की कमजोरी, नस संबंधित बीमारी, हाथ पैर में झुनझुनाहट से संबंधित पेशेंट का चेकअप कर उनको फ्री दवाइयां भी दी गई।