- एनएमसीएच के निश्चेतना विभाग में मंगलवार और शुक्रवार को ओपीडी में मरीजों का इलाज

- दवाइयों और इंजेक्शन से हो रहा कष्ट दूर, कई अत्याधुनिक मशीन उपलब्ध

PATNA : सर्वाइकल का दर्द, पीठ का दर्द, जोड़ों का दर्द, कंधा जाम होने का दर्द, डिस्क की समस्या समेत शरीर के अन्य हिस्सों का दर्द लिए मरीज नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल के निश्चेतना विभाग स्थित पेन क्लीनिक पहुंच रहे हैं। प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को सर्जिकल आईसीयू से समीप चल रहे इस विशेष क्लीनिक में कैंसर के मरीजों की असहनीय दर्द का इलाज भी किया जा रहा है।

मरीजों का इलाज कर रहे निश्चेतना विभाग में सहायक प्राध्यापक डॉ। किशोर झुनझुनवाला ने बताया कि आंतों का कैंसर, पैंक्रियाज कैंसर, स्तन कैंसर, पित्त की थैली आदि के दर्द को आगे बढ़ने से रोकने के लिए सीलियक पलेक्सेस न्यूरोलाइसिस दिया जाता है। एक विशेष मशीन फोलोरोस्कोपी गाइडेड से कैंसर के नस को पकड़ा जाता है। जितनी दूरी तक नस कैंसर से संक्रमित होता है वहां तक इंजेक्शन लगा दिया जाता है। इससे करीब छह से आठ महीनों तक मरीज को दर्द से राहत मिल जाती है। उन्होंने बताया कि पेन क्लीनिक के लिए आवश्यक अत्याधुनिक मशीन, मानीटर्स, क्लूरोस्कोप, डिफ्रिविलेटर, नर्व स्टियुलेटर, अल्ट्रासाउंड, रेडियो फ्रिकवेंसी आदि विभाग में उपलब्ध है। रेडियो फ्रिक्वीवेंसी तथा कई अन्य मशीनों की व्यवस्था विभागध्यक्ष डॉ। अशोक कुमार द्वारा की जा रही है।