- पटना से एटीएस टीम भी भेजी गई बांका, विस्फोटक के प्रकार की जांच

PATNA: बांका के नवटोलिया स्थित मदरसे में हुए बम विस्फोट मामले की जांच की पुलिस मुख्यालय स्तर से भी मानीट¨रग हो रही है। विस्फोट की जांच के लिए पटना से एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ता) की टीम भी बांका गई है। इसके अलावा भागलपुर से एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लैब) की टीम ने भी पहुंचकर मलबे से सैंपल लिए हैं।

जांच कर रही टीम

एफएसएल टीम विस्फोटक के प्रकार और क्षमता की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, एफएसएल रिपोर्ट काफी हद तक जांच की दिशा तय करेगी। इससे यह पता चल सकेगा कि विस्फोटक में किन सामग्रियों का इस्तेमाल हुआ और विस्फोट का मकसद कितना नुकसान करना था। प्रथमदृष्टया विस्फोटक सामग्री के रूप में जिलेटिन की बात सामने आ रही है। बम निरोधक दस्ता और एटीएस की टीम ने भी सैंपल लिए हैं और अपने स्तर से जांच कर रही है। पुलिस के वरीय अधिकारियों को इस घटना से जुड़े हर बिंदु की गंभीरता से जांच करने को कहा गया है।