पटना ब्‍यूरो । अगर आप भी बागवानी का शौक रखते हैं और जगह नहीं है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। कृषि विभाग का उद्यान निदेशालय आपके सपने को सच करने के लिए छत पर बागवानी योजना चला रही है। इस योजना के तहत उद्यान निदेशालय ने गमले में बागवानी योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत उद्यान निदेशालय से सिर्फ 2,500 रुपये में गमले में लगे फल, फूल और औषधीय पौधे मिल रहे हैं।

ऐसे लें योजना का लाभ
इस योजना का लाभ लेने के लिए उद्यान निदेशालय की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन करना होगा। 30 मिट्टी के गमले में 10 इंच के पांच, 12 इंच के पांच, 14 इंच के 10 और 16 इंच के 10 गमले दिए जाएंगे। भुगतान आनलाइन ही करना होगा। आवेदक का अपना घर होना चाहिए। पटना, गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर जिले के लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं। पटना में पटना सदर, दानापुर और फुलवारीशरीफ और खगौल शहरी क्षेत्र, जबकि अन्य तीन जिलों में नगर निगम क्षेत्र के लोग योजना का लाभ ले सकते हैं।

75 प्रतिशत अनुदान दे रही है सरकार
छत पर बागवानी योजना में सरकार 75 प्रतिशत अनुदान दे रही है। गमले में बागवानी योजना की कुल लागत 10 हजार रुपये है। 75 प्रतिशत अनुदान के बाद आवेदक को 2,500 रुपये देने होंगे।

ये पौधे मिलेंगे
आवेदक को तुलसी, अश्वगंधा, एलोवेरा, स्टीविया, पुदीना, स्नेक प्लांट, डफान, मनी प्लांट, गुलाब, चांदनी, एरिका पाम, फिकस पांडा, एडेनियम, अपराजिता, करी पत्ता, भूटानी मल्लिका, स्टारलाइट फिकस, टोकोमा, अल्लामांडा, बोगनविलिया, अमरुद, आम, नींबू, चीकू, केला, एप्पल, बेर, रबड़ पौधा, एक्समस ट्री, क्रोटन, मोरपंखी, उड़हुल।

कई लोग जगह की कमी के कारण छत पर बेड लगाकर बागवानी योजना का लाभ नहीं पा रहे थे, जिसकी वजह से गमले में बागवानी योजना की शुरुआत की गई है। गमले में पौधों का रखरखाव भी आसान है।
-अभिषेक, उद्यान निदेशक