- चार महीने में पेट्रोल 2.74 रुपए प्रति लीटर हुआ महंगा

PATNA: चार महीने में पटना में पेट्रोल 2.74 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है। सबसे अधिक तेजी दिसंबर में आई है। 6 अगस्त को पेट्रोल 83.34 रुपए लीटर था जो 6 दिसंबर को बढ़कर 86.08 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया। पटना पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बिजेंद्र सिन्हा ने बताया कि बिहार में 6 अगस्त को डीजल का मूल्य 78.85 रुपए प्रति लीटर था, चार महीने बाद 6 दिसंबर को यह 78.94 रुपए लीटर पर है। इस अवधि में डीजल महज 9 पैसे महंगा हुआ है। डीजल की तुलना में पेट्रोल अधिक महंगा हुआ है। 6 अगस्त से अब तक इसकी कीमत में 2.74 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। 6 अगस्त को पेट्रोल का मूल्य 83.34 रुपए लीटर था, जो अब 86.08 रुपये लीटर है। उन्होंने कहा, बिहार सरकार पेट्रोल पर 26 परसेंट और डीजल पर 19.25 परसेंट वैट लेती है। यह अन्य राज्यों की तुलना में अधिक है, इसलिए बिहार में पेट्रोल और डीजल महंगा है।

माह - कीमत -पेट्रोल- डीजल

छह अगस्त 2020- 83.34--78.85 रु।

छह सितंबर 2020- 84.77- 78.61 रु।

छह अक्टूबर 2020-83.84-76.25 रु।

छह नवंबर 2020- 83.84- 76.25 रु।

छह दिसंबर 2020- 86.08- 78.94 रु।