PATNA :बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। ऐसे में एक्साइज और थाना पुलिस हर हाल में अवैध शराब के भंडारण, बिक्री और उपयोग करने वालों के खिलाफ सूचना एकत्र कर छापेमारी करें। कार्य में शिथिलता बरते जाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। यह बात डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने उत्पाद विभाग के द्वारा की गई छापेमारी एवं उपलब्धि के बाद कही।

हर तरह के शराब बरामद, गांजा-भांग नहीं

डीएम ने कहा कि पिछले एक माह में सहायक उत्पाद आयुक्त कृष्णा कुमार के नेतृत्व में क्क्भ्भ् छापेमारी हो चुकी है। इस दौरान क्7क् लोगों को अवैध शराब के कारोबार के मामले में अरेस्ट किया जा चुका है। इस दौरान उत्पाद की टीम ने फ्000 लीटर चुलाई शराब, 700 लीटर देसी शराब, ख्ख्भ् लीटर विदेशी शराब और ख्भ्,000 लीटर जावा महुआ बरामद किया गया। उन्होंने सहायक आयुक्त उत्पाद को स्पष्ट निर्देश दिया टीम के अफसरों को एरिया की जिम्मेदारी सौंप कर लगातार रेड कराएं। साथ ही हर थाना के एसएचओ भी अवैध शराब का भंडारण, बिक्री या सेवन करने वालों की सूचना एकत्र कर कार्रवाई करें। ऐसा नहीं करने पर वरीय अधिकारियों के द्वारा रेड में पकड़े जाने पर थानेदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि पिछले एक माह के दौरान उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा गांजा, भांग, अफीम या चरस आदि नशीला ड्रग बरामद नहीं किया जा सका है।