PATNA: पटना की लड़कियों को अब परंपरागत कोर्स से ज्यादा अधिक सैलरी वाले जॉब ओरिएंटेड कोर्स पसंद आ रहे हैं। इस बात का खुलासा यहां के कॉलेजों में विभिन्न विषयों में हो रहे एडमिशन की संख्या से हो रहा है। छात्राएं अब हिंदी हिस्ट्री जैसे कोर्स की जगह बीसीए, बीबीए, बीकॉम, बीएमसी जैसे कोर्स में ज्यादा जोर दे रही हैं। मगध महिला कॉलेज, पटना वीमेंस कॉलेज, जेडी वीमेंस कॉलेज सहित पटना के सभी महिला कॉलेजों में इस साल वोकेश्नल कोर्स में एडमिशन लेने वाली छात्राओं की संख्या हिंदी, संस्कृत, फिलॉस्फी में नामांकन लेने वाली छात्राओं से अधिक है।

क्या है कॉलेजों का हाल

मगध महिला कॉलेज में इस बार छात्राओं की रुची को देखते हुए पांच नए वोकेशनल कोर्स शुरू किए गए हैं। इसके साथ ही मगध महिला कॉलेज और जेडी वीमेंस कॉलेज में इस साल बीबीए, बीसीए में नामांकन के लिए जहां 60 और 80 सीट हैं वहीं आवेदन 200 से अधिक आए हैं। वहीं पटना वीमेंस कॉलेज में 100 सीटों के लिए 300 से अधिक छात्राओं ने आवेदन किया है।

इन कोर्स की है डिमांड

सीए

सीएस

बीबीए

बीसीए

बीकॉम

मास कम्यूनिकेशन

फैशन एंड टेक्नोलॉजी

इवेंट मैनेजमेंट

न्युट्रिशियन एंड डाइट

टूर एंड ट्रैवल

लाइब्रेरी साइंस

योगा एंड मेडिटेशन

डिजास्टर मैनेजमेंट