- ब्लड कैंसर पीडि़त पेशेंट को मिलीं प्लेटलेट्स

PATNA: इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आइजीआइएमएस) में बुधवार को पहली बार महिला ने प्लेट्लेट्स दान कीं। अत्याधुनिक एफेरेसिस मशीन के जरिए डॉ। अंशुमान साहू के निर्देशन में तीन घंटे में प्लेटलेट्स ली गई। ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ। साहू ने बताया कि फरवरी 2019 में ऐफेरेसिस मशीन लगी है। इससे शरीर से केवल सिंगल डोज प्लेटलेट्स निकाली जाती हैं। इसे चढ़ाने से शरीर में एक बार में 40-60 हजार प्लेटलेट्स बढ़ जाती हैं। बुधवार को 23 वर्षीय सेतु कुमारी ने ब्लड कैंसर से पीडि़त पेशेंट को प्लेटलेट्स दान कीं।

बाहरी पेशेंट के लिए 15 हजार खर्च

सिर्फ आइजीआइएमएस में मशीन चिकित्सा अधीक्षक डॉ। मनीष मंडल ने बताया कि ऐफेरेसिस मशीन राजधानी के सरकारी संस्थानों में केवल आइजीआइएमएस में है। इससे प्लेटलेट्स डोनेशन में 9700 रुपए खर्च होते हैं। जबकि बाहर मरीजों को इसके लिए 15 हजार रुपए खर्च करना पड़ता है। प्लेटलेट्स ब्लड कैंसर, डेंगू या ऑपरेशन के दौरान खून की कमी होने पर मरीजों को चढ़ाई जाती है।