PATNA : जर्जर आरा-मोहनिया सड़क जल्द ही चमकने लगेगी। केंद्र सरकार ने इस सड़क की मरमत के लिए 106 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है। पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा है कि अब निविदा की प्रक्रिया शुरू होगी। बरसात बाद इस सड़क का काम भी शुरू कर दिया जाएगा।

115 किमी लंबी है यह सड़क

उन्होंने कहा कि एनएच-30 पर आरा-मोहनिया के बीच 115 किमी सड़क की मरम्मत और रख-रखाव का काम होना है। इस संबंध में 18 अप्रैल को योजना समर्पित की गई थी, जिस पर केंद्र ने मंजूरी दी है। हाल ही में नंद किशोर ने केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर आरा-मोहनिया हाईवे की स्थिति के बारे में बताया था।

गडकरी ने आश्वासन दिया था कि प्राथमिकता के आधार पर इसकी मरमत कराई जाएगी। नंद किशोर यादव ने बताया कि केंद्र ने एनएच-30 पर दानापुर-मनेर-बिहटा के बीच 30 किमी तक की लंबाई में सड़क की मरमत के लिए 36.99 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। दानापुर वाया शेरपुर, महिनावां और मनेर होते हुए बिहटा तक की सड़क की स्थिति बड़ी दयनीय है।