बिहार के राज्यपाल महामहिम श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आयकर विभाग में आयकर अधिकारी के पद पर कार्यरत मनीश वर्मा 'मनु' की आने वाली पुस्तक फ्लैशबैक की सराहना की। राजभवन में एक अनौपचारिक भेंट में श्री वर्मा ने राज्यपाल को अपनी आने वाली दूसरी पुस्तक फ्लैशबैक भेंट की। पुस्तक के आवरण व लेखक के व्यक्तिगत व समय के साथ बदले हालातों के उपर लिखे संस्मरण की उन्होंने तारीफ की। मनीश वर्मा ने महामहिम को बताया कि उनकी इस पुस्तक में जीवन दर्शन को नए तथ्यों के साथ समाज के समक्ष प्रस्तुत किया है। पुस्तक श्री वर्मा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को तथ्यात्मक रूप से प्रस्तुत करने का उत्तम प्रयास है। महामहिम ने श्री वर्मा को शुभकामनाएं दीं। बता दें कि मनीश वर्मा 'मनु' की पहली पुस्तक 'मनु कहिन' की अपार सफलता ने उन्हें दूसरी पुस्तक लिखने की उर्जा प्रदान की। उनकी नई पुस्तक का विमोचन 15 अक्टूबर को होने जा रहा है। लेखक की इस पुस्तक को भी नोवेल्टी एंड कंपनी ने प्रकाशित किया है। इनकी दोनों पुस्तकें अमेजन से भी ऑनलाइन खरीदी जा सकती है।