-खुद को विधानसभा अध्यक्ष घोषित कर पुलिस बिल 2021 पर वोटिंग करा दी

-बिहार विधानसभा के इतिहास में पहली बार मर्यादा टूटने का यह नजारा दिखा

PATNA: मंगलवार को बिहार विधानसभा में कुछ ऐसा नजारा दिखा वह इससे पहले कभी नहीं देखा गया था। विपक्षी हंगामे के बीच विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने सदन को भोजनावकाश तक स्थगित कर दिया था। वह अपने कक्ष में चले गए। सत्ता पक्ष के सभी लोग निकल चुके थे। इस बीच आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र सदन के अंदर रिपोर्टर टेबल पर कुर्सी लगाकर बैठ गए और खुद को विधानसभा अध्यक्ष घोषित कर पुलिस बिल 2021 पर वोटिंग करा उसे वापस लिए जाने का नियमन दे डाला। उस समय सत्ता पक्ष का कोई भी सदस्य सदन में मौजूद नहीं थे।

कुर्सी पर बैठ करा दिया मतदान

आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र जिस समय रिपोर्टर टेबल पर चढ़ वहां कुर्सी लगाकर बैठे उस समय आरजेडी के कई विधायक मौजूद थे। सदन के मार्शलों ने उन्हें रोकने की कोशिश की पर वह नहीं रुके। अनुशासन तो दूर कई ऐसी बातें हुईं जिसके बारे में सोचा नहीं जा सकता था। उन्होंने यह मतदान भी करा दिया कि जो बिल के पक्ष में हैं वह हां कहें जो पक्ष में नहीं हैं वह ना कहें। उन्होंने यह नियमन भी दे दिया कि सदन इस बिल के विपक्ष में है इसलिए इसे वापस लिया जाता है।