पटना (ब्यूरो)। अंतरराष्ट्रीय कंवेंशन सेंटर के सभागार में भामाशाह जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का उद्घाटन बिहार पर्यटन विभाग के मंत्री नारायण प्रसाद, डॉ। आनंद कुमार, पूर्व विधान पार्षद लाला बाबू प्रसाद, उपेन्द्र कुमार विभूति, संजय कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने कि दानवीर भामाशाह के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला। भामाशाह के मानवीय मूल्यों से लबरेज गुमनाम इतिहास को हर जिले में पहुंचाया जाएगा।
होटल का निर्माण है प्रस्तावित
उन्होंने बताया कि राजगीर में पर्यटन और इससे जुड़े रोजगार को बढ़ावा देने के लिए हम कटिबद्ध हैं। राजगीर में शीघ्र हीं हेलिकॉप्टर पर्यटन के साथ 5 स्टार होटल का निर्माण भी प्रस्तावित है। हेलिकॉप्टर पर्यटन को लागू करने के लिए सभी ङ्क्षबदुओं पर विचार चल रहा है। वैश्य चेतना मंच महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ। आनंद कुमार ने कहा कि आगामी नगर परिषद चुनाव की रणनीति तथा 2023 लोकसभा चुनाव का शंखनाद समारोह से किया गया है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद चुनाव में हर जिले से मेयर और डिप्टी मेयर का एक एक सीट वैश्य समाज के केंडिडेट के लिए भी होना चाहिए। इस मौके पर उपेन्द्र विभूति ने कहा कि कि समारोह के दौरान किरण प्रकाशन के सीएमडी सत्यनारायण प्रसाद द्वारा भामा किरण शिक्षण संस्थान खोलने की घोषणा की जाएगी। मौके पर महेन्द्र यादव, डॉ। अजय कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।