PATNA: बीएसएससी के पूर्व अध्यक्ष सुधीर कुमार की जमानत पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने निचली अदालत से केस डायरी मांगी है। न्यायाधीश नीलू अग्रवाल ने बुधवार को सुधीर कुमार की नियमित जमानत अर्जी पर सुनवाई की। मालूम हो कि बीएसएससी पेपर लीक मामले में आईएएस सुधीर कुमार के साथ आयोग के सचिव परमेश्वर राम और डाटा एंट्री ऑपरेटर अविनाश कुमार को एसआइटी ने गिरफ्तार किया था। दो चरण में ख्9 जनवरी एवं भ् फरवरी को परीक्षा हो चुकी थी। क्9 एवं ख्म् फरवरी को को परीक्षा होनी थी। इसी दौरान सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र लीक होने की पुष्टि हो गई। हंगामे के बाद राज्य सरकार ने पूरे प्रकरण की जांच के लिए एसआइटी गठित कर दी।