पटना (ब्यूरो)। राजधानी में अब पुलिस अधिकारी के घर में भी चोरी हो रही है। भारतीय पुलिस सेवा-2003 बैच के अधिकारी और होमगार्ड व फायर ब्रिगेड के आइजी विकास वैभव का सर्विस रिवॉल्वर चोरी हो गया। आइजी के अनिसाबाद पुलिस कॉलोनी स्थित निजी आवास से उनका रिवॉल्वर चोरी हो गया। गर्दनीबाग थाने में दर्ज एफआईआर में आइजी ने कहा है कि एनआइए से वापस बिहार कैडर में लौटने के बाद वर्ष 2015 में उन्हें आत्म्मरक्षा के लिए नाइन एमएम जी लॉक पिस्टल मिला था। पिस्टल के साथ 35 गोलियां भी थीं। वे हर दिन इसे अपने साथ रख्ख्ख्खते थे। कार्यालय जाने के दौरान भी ये पिस्टल अपने साथ रख् खते थे। 24 नवंबर को इन्हें अपना पिस्टल गायब मिला। काफी खोजबीन के बाद जब इन्हें पिस्टल और 25 गोलियों के साथ दो मैग्जीन नहीं मिला। इसके बाद इन्होंने गर्दनीबाग थाने में इसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया।

सफाई करनेवाले युवक पर शक

दर्ज प्राथमिकी में आइजी ने पिस्टल चोरी का शक अपने यहां सफाई करने के लिए आनेवाले युवक पर जताया है। सूरज कुमार कुछ दिन से इनके घर पर सफाई का काम कर रहा था। इनके अंगरक्षकों ने उन्हें बताया कि सूरज कुछ दिनों से कम स्पये में नया मोबाइल खरीदने की बात कर रहा था। इससे ऐसी शंका है कि मोबाइल खरीदने के लिए सूरज ने पिस्टल की चोरी की और उसे बेख्च दिया।

पुलिस ने सूरज से जब कड़ाई से पूछताछ की तब उसने पिस्टल चोरी की बात स्वीकार कर ली है। सूरज ने बताया कि उसने आइजी की पिस्टल अपने पड़ोस में रहनेवाले दोस्त सुमित के हाथों बेच दी है। सुमित उड़ान टोला में रहता है।