जक्कनपुर थाना के विग्रहपुर में छापेमारी कर पुलिस ने पकड़ा शराब तस्कर

- आरा का युवक लड़की के साथ गिरफ्तार

- कार पर लगा रखा था परिवहन विभाग का बोर्ड

PATNA :

शहर में शराब की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की सख्ती अब दिखने लगी है। जक्कनपुर थाना क्षेत्र के विग्रहपुर में छापेमारी कर पुलिस ने शनिवार को चोरी की होंडा सिटी कार के साथ शराब तस्कर पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। वह मूल रूप से आरा जिले के बेला का रहने वाला है। उसके घर से पुलिस ने एक होंडा सिटी कार बरामद की है, जिस पर दर्ज नंबर ऑटो का निकला। पंकज ने पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए कार पर फर्जी ढंग से परिवहन विभाग का बोर्ड लगा रखा था। थानेदार मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि पहले पंकज ने बताया कि कार उसके दोस्त की है। वह कार से शराब तस्करी करता था। एक लड़की पकड़ी गई है। उससे भी पूछताछ की जा रही है।

डिमांड पर करता था सप्लाई

दो दिन पहले पुलिस को सूचना मिली कि विग्रहपुर इलाके में कुछ दिनों से परिवहन विभाग का बोर्ड लगी कार घूम रही है। इसमें अक्सर लड़कियां बैठी रहती हैं, जो शाम के समय कहीं जाती है और सुबह उसी कार से आती हैं। पुलिस के हाथ कार की तस्वीर लगी। जब पुलिस ने कार का नंबर चेक किया तो दंग रह गई। कार का नंबर चोरी के ऑटो का निकला। शनिवार की सुबह जैसे ही कार विग्रहपुर में देखी गई, उसे घेर लिया। कार में सवार लड़का और लड़की को पकड़कर पुलिस थाने ले आई। कार को जब्त कर लिया। गिरफ्तार पंकज ने पूछताछ में बताया कि कार उसके दोस्त सौरभ की है पहले तो उसने लड़की को पत्‍‌नी बताया, लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई की तब पता चला कि वह पहले आर्केस्ट्रा में काम करती थी। अब पंकज के संपर्क में आ गई। पंकज उसी कार से शराब तस्करी के साथ लड़कियों का सप्लायर बन गया। पंकज के मोबाइल में भी कई लड़कियों की तस्वीर मिली है, जिसे कई अन्य नंबरों पर भेजा गया है। उन नंबरों व शराब की तस्वीर भी भेजने के साथ ही समय का भी जिक्र है।