कैश एप्लिकेशन एप के जरिए शिकायतों का होगा निपटारा

 

सिस्टम आईटी सेल से जुड़ा

समाज कल्याण विभाग ने सभी जिलों को एडवाइजरी जारी करते हुए बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों (सीडीपीओ) को निर्देश दिया है कि जनवरी से अपने टैबलेट से कैश एप्लिकेशन एप की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस एप का सिस्टम मुख्यालय स्थित आइटी सेल से जुड़ा है। सीडीपीओ द्वारा टैबलेट से आंगनबाड़ी केंद्रों में होने वाली गतिविधियों की सूचना एप पर दी जाएगी। साथ ही एप से खाद्य पदार्थो और राशि की कमी संबंधी शिकायत का निराकरण सुनिश्चित किया जा सकेगा। साथ ही सभी प्रतिवेदन कैश एप्लिकेशन एप पर मांगे जाएंगे।

 

कैश एप्लिकेशन एप से आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन और वित्तीय प्रबंधन में और पारदर्शिता आएगी। सभी केंद्रों की मॉनिट¨रग सुनिश्चित होगी। एप से सभी आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं की सेवा अवधि, शैक्षणिक योग्यता संबंधी विवरणी, उपस्थिति और मानदेय कटौती आदि प्रतिवेदन मुख्यालय को प्राप्त होगा। फ्यूचर में सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को टैबलेट दिए जाएंगे ताकि केंद्रों में रोज होनेवाली गतिविधियों की जानकारी मिल सके।

- मंजु वर्मा, मंत्री, समाज कल्याण विभाग