ट्वेल्थ आ‌र्ट्स टॉपर सेंट जोसफ कॉन्वेंट हाई स्कूल की याशिका को मिला 97.5 मा1र्स

PATNA: याशिका कांत सेंट जोसफ कॉन्वेंट हाई स्कूल की स्टूडेंट हैं। याशिका ट्वेल्थ में आ‌र्ट्स स्ट्रीम की टॉपर हैं। याशिका को 97.5 पर्सेट मा‌र्क्स आया है। याशिका के पिता नीरज कांत बैंक में जॉब करते हैं और मां रिता कांत टीचर हैं। याशिका के भाई एक मल्टी नेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। भाई से इंस्पायर याशिका अपना कॅरियर एजुकेशन में ही बनाना चाहती हैं।

अब ग्रेजुएशन करना है या कुछ और?

नहीं ग्रेजुएशन ही करना है। इंगलिश से ग्रेजुएशन करूंगी। डीयू से ही करने का इरादा है।

स्टडी के बाद जो समय मिलता है, उसमें क्या करना पसंद है?

मुझे चेस खेलना ज्यादा पसंद है। स्कूल में कभी भी डिबेट होता है, तो जरूर भाग लेती हूं, साथ ही पोएम भी लिखती हूृं।

फ्यूचर में क्या बनना है

मैं अपना कॅरियर एजुकेशन में ही बनाना चाहती हूं। एमए करूंगी, फिर पीएचडी और फिर आगे लेक्चररशिप ज्वाइन करना है।

एजुकेशन ही क्यूं?

स्टूडेंट रहते हुए मैंने यह महसूस किया है कि एक टीचर की क्या अहमियत होती है। एक टीचर कितने ही बच्चों के फ्यूचर को शेप देता है, इसलिए मैं बड़ी होकर एक अच्छी टीचर बनना चाहती हूं।

अपनी सफलता का श्रेय किसे देंगी

- अपने पैरेंट्स और टीचर को।

जूनियर्स से क्या कहेंगी?

बस यही कहना है कि वे कंसिटेंटली स्टडी पर फोकस करें। हमारा पेपर थोड़ा लेंदी होता है, इसलिए शुरू से ही स्पीड पर फोकस करें और हां इकनॉमिक्स पर बहुत ध्यान देने की जरूरत है। क्वेश्चन पेपर का रिवीजन जरूर करना चाहिए।