- गृह विभाग के एसीएस, डीजीपी और एडीजी मुख्यालय ने की समीक्षा

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कन्ञ्जहृन्: शुक्रवार को पटना में सरस्वती पूजन के बाद मूर्ति विसर्जन शुरू हो गया। जिसमें ग‌र्ल्स भी काफी आगे रहीं। विसर्जन में अगले बरस तू जल्दी आना गाने से समां बांध दिया। जबकि सरकार ने पुलिस अधिकारियों को सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) आमिर सुबहानी, डीजीपी गुप्तेशर पांडेय और एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने शुक्रवार को फील्ड में तैनात सभी रेंज आइजी-डीआइजी और एसएसपी-एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर समीक्षा की।

विशेष एहतियात बरतने के निर्देश

डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन के दौरान असामाजिक तत्व अशांति पैदा कर सकते हैं। ऐसे में सख्ती से ऐसी गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखें। पुलिस अधिकारी जरूरत के अनुसार फील्ड में भी निकलना सुनिश्चित करें। उन्होंने चेताया कि निजी खुन्नस निकालने वाले माहौल खराब करने की फिराक में हैं। ऐसी गतिविधियों में शामिल असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने का इंतजाम सुनिश्चित करें। संवेदनशील स्थलों की मॉनीटरिंग जिलों में वरिष्ठ अधिकारियों से सुनिश्चित कराएं। पुलिस को पंडालों की सुरक्षा और प्रमुख घाटों पर नाव, गोताखोर की तैनाती के भी निर्देश दिए गए।