PATNA : चारा घोटाले में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के जेल जाते ही बिहार के सभी जिलों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। बिहार पुलिस हेडक्वार्टर ने पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में होने वाली राजनीतिक गतिविधियों पर पैनी निगाह रखें। राजनीतिक गतिविधियों के नाम पर होने वाले विरोध-प्रदर्शनों से पहले संबंधित दलों को जिला प्रशासन से पूर्वानुमति लेने के प्रावधानों का सख्ती से पालन कराया जाए।

-गतिविधि पर नजर रखें एसपी

बिहार पुलिस हेडक्वार्टर के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बिहार के सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया गया है कि अपने जिले में होने वाली हर राजनीतिक गतिविधि पर नजर रखें। यहां तक कि राजनीतिक सभाओं की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाए। ज्ञात हो कि रांची स्थित सीबीआइ की विशेष अदालत द्वारा चारा घोटाले के एक मामले में लालू यादव को दोषी करार दिए जाने और उन्हें न्यायिक हिरासत में लेने के बाद पुलिस हेडक्वार्टर ने पूरे राज्य में विशेष सतर्कता बरतने के आदेश दिया है। जिसमें विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की सभाओं में भड़काऊ भाषण देकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।