पटना(ब्यूरो)। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में बेहतर अंक लाने के लिए पटना नगर निगम ने सोमवार को चकाचक अभियान कर दी है। सभी छह अंचलों के यार्ड से ढोल-बाजा के साथ कार्यपालक पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया। ये रात दस बजे तक क्षेत्र में काम करेंगे। कचरा उठाव ठीक ढंग से हो इसके लिए सभी दुकानदारों को अनिवार्य रूप से दो कूड़ेदान रखने होंगे। सभी अंचलों में मिशन चकाचक अभियान के तहत सभी मार्केट में सोमवार को निगम को जन-जागरूकता अभियान शुरू हो गया है। बाजारों में वेंडरों को सूखा एवं गीला कचरा अलग करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। रात्रि दस बजे के बाद रात्रि पाली में चलने वाला चकाचक अभियान पूर्व की तरह जारी रहेगा। पटना नगर निगम 15 मई तक सभी बाजारों एवं स्ट्रीट वेंडरों के बीच जनजागरूकता अभियान चलाएगा।

16 मई से शुरू होगा चकाचक वार्ड अभियान
पटना नगर निगम 16 मई से चकाचक वार्ड अभियान की शुरूआत करेगा। यह लगातार एक माह तक चलेगा। इस दौरान सभी वार्डों में स्वच्छता केंद्रों की स्थापना की जाएगी। वार्ड के सभी नागरिकों को स्वच्छता सर्वेक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण बातें बतायी जाएंगी। भागीदारी बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलेगा। लोगों से पटना शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की अपील की जाएगी। पटना नगर निगम ने किसी तरह की समस्या से संबंधित शिकायत हेल्पलाइन नंबर 155304 पर करने की अपील की है।

शहर को कचरा मुक्त बनाने में नागरिक करें सहयोग : नगर आयुक्त
नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने नागरिकों से अपील की है कि वे पटना को कचरा मुक्त, स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सहयोग करें। जहां-तहां कचरा न फेंके। दो डस्टबिन रखें और गीला-सूखा कचरा अलग-अलग दें।

मंडी को रखें चकाचक नहीं तो होंगे दंडित
स्वच्छ व सुंदर अपना हो पटना, मिशन को कामयाब करने के लिए नगर निगम निरंतर प्रयासरत है। वहीं, इसी कड़ी में अजीमाबाद और पटना सिटी अंचल द्वारा सोमवार को चकाचक मार्केट अभियान की शुरूआत की गयी। दोनों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखा कर विशेष वाहन को अभियान के लिए रवाना किया। कार्यपालक पदाधिकारी डॉ। नुरुलहक शिवानी एवं मोहम्मद फिरोज ने बताया कि चकाचक मार्केट अभियान के तहत निगम के प्रयासों को सफल बनाने में बाधक बनने वाले कारोबारियों व दुकानदारों को न्यूनतम पांच सौ रुपया जुर्माना लगाया जाएगा। चलंत दुकानें जब्त कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सब्जी, फल, मछली के साथ व्यवसायिक मंडियों से निकलने वाले कचरा को दुकानदार अपने पास रखे कूड़ादान में जमा करेंगे। शाम चार बजे से लेकर रात्रि दस बजे तक निगम के विशेष वाहन के वहां पहुंचने या खड़े वाहन में कूड़ा डालना होगा ताकि मंडी स्वच्छ बनी रहे। ऐसा न करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।