ARA : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा (आईटीआई कैट) रविवार को विभिन्न 13 केंद्रों पर आयोजित की गई। परीक्षा केंद्रों पर 10 हजार 254 अभ्यर्थियों के लिए सी¨टग व्यवस्था थी। लेकिन पांच फीसद अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। बक्सर जिले के ददन कुमार, अमित भाद्ववाज ने बताया कि गणित के प्रश्न कठिन थे। वहीं फिजिक्स के न्यूमेरिकल अधिक समय खींचने वाला था। इसके कारण प्रश्नों की समय सीमा में हल करने में काफी कठिनाई हुई। अवधेश कुमार ने बताया कि गणित में इंटर सिलेबस का प्रश्न पूछ दिया था। जबकि सामान्य ज्ञान के प्रश्न सरल थे। परीक्षा दोपहर 3 : 30 बजे से शुरू हुई। जो शाम 5:45 बजे तक चली। जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रेमचंद ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए परीक्षा संचालित किया गया। अभ्यर्थियों को एसओपी के तहत बैठाया गया था। कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर केंद्राधीक्षक व वीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए गए थे। परीक्षार्थियों पर नकेल कसने के लिए परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी। परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए स्टैटिक दंडाधिकारी-सह-प्रेक्षक, जोनल दंडाधिकारी-सह-गश्ति दल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी।

13 केंद्रों पर हुई प्रवेश परीक्षा

हित नारायण क्षत्रीय प्लस टूच्उच्च विद्यालय में 1,200, डाक्टर नेमीचंद शास्त्री कन्याच्उच्च विद्यालय में 700, एसबी प्लस टू हाई स्कूल में 850, अल हाफिज कालेज में 800, पयहारी जी महाराज कालेज में 1,016, एचडी जैन स्कूल में 1,000, श्री जैन कन्या पाठशाला प्लस टूच्उच्च विद्यालय में 500, टाउन प्लस टूच्उच्च विद्यालय में 800, माडल इंस्टिट्यूट प्लस टूच्उच्च विद्यालय में 848, इंदु तपेश्वर महिला कालेज में 600, संजय गांधी कालेज में 640, डीके कारमेल मौला बाग में 800 एवं डीके कारमेल, जीरोमाइल में 500 अभ्यर्थियों के परीक्षा देने की व्यवस्था की गई थी।