मई आते-आते टेंपरेचर 45 डिग्री पार

हालांकि इस साल की गर्मी अपना सारा रिकॉर्ड तोडऩे वाली है। मौसम विभाग की मानें, तो अबकी मई आते-आते टेंपरेचर 45 डिग्री पार चला जाएगा, वहीं जून में 50 डिग्री भी पहुंच सकता है।

दो दिनों बाद बढ़ेगा टेंपरेचर

मौसम विभाग के अनुसार इन दिनों तेज हवा के कारण डे टेंपरेचर नहीं बढ़ रहा है, पर जल्द ही इंक्रीज करने वाला है। मौसम विज्ञान केन्द्र के डायरेक्टर एके सेन का कहना है कि अभी नॉर्मल से तीन से चार डिग्री टेंपरेचर बढ़ा है। जहां मैक्सिमम टेंपरेचर 38 डिग्री के आसपास है, वहीं मिनिमम 21 से 22 डिग्री सेल्सियस पर चल रहा है। उन्होंने बताया कि अभी एक-दो दिन और ऐसी ही हवा रहेगी। दो दिनों बाद हवा कम होने के बाद टेंपरेचर बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि अप्रैल लास्ट वीक तक मैक्सिमम 40 डिग्री सेल्सियस तक टेंपरेचर जा सकता है।

चलने लगी राजस्थान की गर्म हवाएं

इन दिनों जिस हवा का सामना पटनाइट्स को करना पड़ रहा है, वह राजस्थान के रेगिस्तान से आने वाली हवा है। कई सालों से पटनाइट्स को राजस्थान की गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। पिछले साल तक यह हवा मई सेकेण्ड वीक के बाद बिहार में आती थी, पर अबकी यह अप्रैल के फस्र्ट वीक में ही दस्तक दे दी है, इसी कारण मौसम में रुखापन आ गया है। सेन ने बताया कि राजस्थान से चलने वाली इस हवा की स्पीड 22 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसलिए धूल वाला मौसम हो गया है।