-जेडीयू में दल बदलकर आए नेताओं को दी गई टिकट

PATNA: जेडीयू ने बुधवार को 115 कैंडिडेट्स की सूची जारी कर दी है। 11 सिटिंग विधायकों की टिकट काट दी गई है। हालांकि उनमें से कई विधायकों के परिजनों को टिकट मिला है। वहीं 3 विधायकों की सीट बदली गई है।

परिजनों को दिया टिकट

परबत्ता से मौजूदा विधायक रामानंद प्रसाद सिंह के पुत्र संजीव कुमार को टिकट दिया गया है। वहीं, बाबूबरही से विधायक कपिलदेव कामत की बहू मीना कामत जेडीयू कैंडिडेट होंगी। एकमा से बाहुबली विधायक धूमल सिंह की पत्नी सीता देवी को टिकट दिया गया है। घोषी से विधायक कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा अब जहानाबाद से लड़ेंगे। वहीं, गौड़ाबराम से विधायक मदन सहनी को बहादुरपुर भेजा गया है। उधर गया के टिकारी से विधायक अभय कुशवाहा को बेलागंज से कैंडिडेट बनाया गया है।

इनकी कटी है टिकट

-बाबूबरही से कपिलदेव कामत।

-फुलपरास से गुलजार देवी।

-बेनीपुर से सुनील कुमार चौधरी।

-जीरादेई से रमेश सिंह कुशवाहा।

-वैशाली से राजकिशोर सिंह।

-सुलतानगंज से सुबोध राय।

-परबत्ता से रामानंद प्रसाद सिंह।

-अमरपुर से जनार्दन मांझी।

-राजगीर से रवि ज्योति कुमार।

-डुमरांव से ददन पहलवान।

-एकमा से मनोरंजन सिंह।