- नक्सली और आतंकी से निपटने के लिए बनाई गई ज्वाइंट इंट्रोग्रेशन टीम

- सिटी एसपी वेस्ट राजीव मिश्रा के अगुवाई में बनाई गई है टीम

PATNA (24 April) : लगातार बढ़ रहे आतंकी और नक्सली घटना से निपटने के लिए पटना पुलिस ने एक जेआईटी टीम बनाई है। जिसमें पटना पुलिस सहित एसटीएफ, एटीएस, सीआरपीएफ, आईबी और स्पेशल ब्रांच की टीम को शामिल किया गया है। टीम की अगुवाई सिटी एसपी वेस्ट राजीव मिश्रा करेंगे। इसकी जानकारी सीनियर एसपी जितेंद्र राणा ने दी है। इन्होंने बताया कि अब तक किसी भी आतंकी या नक्सली घटना की जांच करने के लिए अलग-अलग एजेंसी आती थी और वो अपने हिसाब से जांच करती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। ऐसी घटना होने पर अब पूरी टीम एक साथ काम करेगी और तमाम सूचनाओं का आदान प्रदान भी करेगी।

एक साथ काम करेगी कई टीम

सीनियर एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि आतंकी घटना होने पर पहले अलग-अलग जांच एजेंसियां अपने तरीके से काम करती थी। लेकिन अब पटना पुलिस, एसटीएफ व एटीएस के ऑफिसर, सीआरपीएफ, आईबी और स्पेशल ब्रांच के ऑफिसर एक साथ घटना स्थल पर पहुंचकर उससे जुड़ी तमाम सूचनाएं एक साथ कलेक्ट करेंगे। जानकारी हो कि इन दिनों बिहार में बढ़ रही आतंकी और नक्सली गतिविधियों की जांच में पटना पुलिस को सूचनाएं इकट्ठा करने में परेशानी होती थी।