पटना(ब्यूरो)। धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व वाले कंगन घाट गुरुद्वारा से कुछ कदम पहले गुरुद्वारा जाने वाला प्राचीन मार्ग शनिवार को जलमग्न हो जाने से सिख श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ गयी। देश-विदेश से दर्शन के लिए पटना साहिब आने वाले श्रद्धालु इस मार्ग से कंगन घाट गुरुद्वारा पहुंचते हैं। गुरुद्वारा से जुड़े इस मार्ग के आगे की कंगन घाट सड़क पर शाम में जाम लग जाने के कारण समस्या और भी गंभीर हो गयी।

काफी देर तक दर्जनों वाहन जाम में फंसे रहे

गंगा पथ और अशोक राजपथ से जोडऩे वाला इस मार्ग पर काफी देर तक दर्जनों वाहन जाम में फंसे रहे। सिख श्रद्धालुओं तथा नागरिकों को कंगन घाट मार्ग के दोनों किनारे की दीवार पर चढ़ कर आगे निकलना पड़ा.सिख श्रद्धालुओं तथा स्थानीय नागरिकों ने कंगन घाट जाने के प्राचीन मार्ग में नाला का पानी भर जाने पर नाराजगी जतायी। उन्होंने बताया कि नाला की सफाई ठीक से नहीं होने के कारण हल्की बारिश में भी जल जमाव हो जाता है। पानी के निकास की समुचित व्यवस्था नहीं है। विश्व विख्यात धार्मिक स्थल में इस तरह की समस्या उत्पन्न होने से छवि धूमिल होती है। श्रद्धालु इस मार्ग से सटे बेहद संकीर्ण रास्ता से आते-जाते दिखे। वहीं, कंगन घाट मार्ग के जाम में फंसे लोगों ने बताया कि बगल के चौड़े मार्ग पर वाहनों का परिचालन बंद होने के बाद से इस मार्ग पर जाम की समस्या उत्पन्न होने लगी है। इस कम चौड़ी सड़क पर एक साथ वाहनों की आवाजाही होती है।