पटना ब्‍यूरो। भारतीय खेल प्राधिकरण एवं भारतीय तैराकी महासंघ के सौजन्य से खेलो इंडिया जूनियर महिला तैराकी प्रतियोगिता के अंतिम दिन बिहार की कात्यानी सिंह ने स्वर्ण पदक जीतकर बिहार का मान बढ़ाया। कात्यानी ने पहले दिन भी दो रजत पदक अपने नाम किया था। बिहार तैराकी संघ के उपाध्यक्ष प्रभाकर नंदन प्रसाद ने बताया कि बिहार तैराकी संघ के तत्वावधान में शृंखला के राउंड-2 की चैंपियनशिप सचिवालय स्पोटर्स फाउंडेशन (पटना एयरपोर्ट) के 50 मीटर के अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुरूप बने तरणताल में कात्यानी ने अंडर—16 आयु वर्ग के 400 मीटर फ्री स्टाइल में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं सर्वाधिक मेडल ओड़िशा के नाम दूसरे दिन भी रहा। प्रतियोगिता समापन के मौके पर सभी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि अनिल कुमार, चीफ पोस्टमास्टर जनरल, बिहार ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सीता सिंह, सेक्रेटरी, ऑल इंडिया न्यास समिति उपस्थित रहीं तथा अयोजन के उपलक्ष में प्रकाशित स्मारिका वितरित किया गया। इस खेल के सफल आयोजन में संघ के सभी सदस्यों का योगदान रहा। सभी के प्रति आभार बिहार तैराकी संघ के सचिव राम विलास पांडेय व्यक्त किया।