पटना ब्‍यूरो। भारतीय खो-खो संघ के बैनर तले खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार की मेजबानी में केंद्रीय खेल मंत्रालय व भारतीय खेल प्राधिकरण के सहयोग से स्थानीय स्काई विजन पब्लिक स्कूल में चल रही खेलो इंडिया पूर्व व नार्थ-पूर्व सबजूनियर व जूनियर राष्ट्रीय वीमेंस खो-खो लीग पर मौसम की मार पड़ी। रुक-रुक हो रही बारिश के कारण चैंपियनशिप के दूसरे दिन मात्र दो मैच खेले गए। पहले दिन एक मैच खेले गए थे।

पहले दिन खेले गए मैच में सबजूनियर वर्ग में मेजबान बिहार को बंगाल के हाथों मात खानी पड़ी। दूसरे दिन देर शाम दो मैच खेले गए। सबजूनियर वर्ग में झारखंड को हरा कर बंगाल ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। तीसरा मैच जूनियर वर्ग का खेला गया जिसमें बंगाल ने असम को मात दी।

खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू ने कहा कि तीसरे व अंतिम दिन सुबह से मुकाबले को खेला जायेगा। उन्होंने कहा कि मौसम की खराबी के कारण मैचों पर असर जरूर पड़ा है।

दूसरे दिन खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार की ओर से इस चैंपियनशिप में पर्यवेक्षक के रूप में आये हुए भारतीय खेल प्राधिकरण पटना के प्रभारी सोमेश्वर राव चवन, मनीष जायसवाल (युवा पेशेवर, साई) को संघ के महासचिव नीरज कुमार पप्पू ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इन दोनों पर्यवक्षकों ने कहा कि यहां बेहतर आयोजन हो रहा है। इन दोनों ने कहा कि मौसम की खराबी के थोड़ी परेशानी आयी है पर खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार अपनी ओर से अच्छी व्यवस्था की है।

दूसरे दिन सुबह में भारतीय महिला खो-खो टीम की कप्तान अर्जुन अवार्डी नासरीन शेख ने आयोजन स्कूल के बच्चों से मिली और बच्चों की हौसला अफजाई की और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।