सुबह-सुबह पूजा कर न्यू इयर की शुरुआत

मंगलवार सुबह से ही शहर के मंदिरों में गल्र्स व ब्वॉयज की भीड़ लगी रही। जंक्शन स्थित महावीर मंदिर, राजवंशी नगर हनुमान मंदिर, कंकड़बाग स्थित पंच शिव मंदिर व साई मंदिर, बोरिंग कैनाल रोड पंचमुखी मंदिर, बोरिंग रोड शिव मंदिर के अलावा बड़ी पटन देवी, छोटी पटनदेवी मंदिर, अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर, बाहरी बेगमपुर स्थित जल्लावाले हनुमान मंदिर, मच्छरहट्टा के काले हनुमान मंदिर, संकट मोचन मंदिर में यूथ ने सुबह-सुबह पूजा कर न्यू इयर की शुरुआत की।

पूजन व भोग के बाद आरती

बड़ी पटन देवी के महंथ विजय शंकर गिरी की देखरेख में सुबह चार बजे से भगवती की मूर्तियों का स्नान कराया गया, जिसके बाद पूजन व भोग के बाद आरती की गई। इसके बाद भक्तों के दर्शन को पट खोल दिए गए। उन्होंने बताया कि यूथ का धर्म के प्रति लगाव बढऩा अच्छी बात है। खुशी की बात है कि न्यू ईयर की शुरुआत लोग भगवान की पूजा से करते हैं।

Patnaites speaks

भगवती के आशीर्वाद से पूरा साल अच्छा हो और कामयाबी मिले, फैमिली ठीक से रहे, यही मिन्नत करने आया हूं।

अमन कुणाल, पत्रकार नगर

न्यू ईयर की शुरुआत बेहतर हो, इसलिए भगवती की पूजा-अर्चना करने आई हूं। वैसे भी भगवती दयालु व कृपालु हैं।

पल्लवी, कंकड़बाग

साल का पहला दिन शुभ हो, तो बेहतर होता है। मां के दरबार में अर्जी लगाने और दर्शन करने आई हूं।

कृष्ण प्रिया, राजेंद्रनगर

हमने शुरुआत भक्ति से की है। भगवती सुख, शांति व समृद्धि देंगी। मां के आशीर्वाद से हर तरफ कामयाबी मिलेगी।

साकेत सामंत, हनुमाननगर